आंध्र प्रदेश : घर में आग लगने से रेडियोलॉजिस्ट और उसके दो बच्चों की मौत

आंध्र प्रदेश : घर में आग लगने से रेडियोलॉजिस्ट और उसके दो बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 25, 2022 / 02:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

तिरुपति, 25 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के तिरुपति के पास रेनिंगुटा में एक घर में आग लगने से 49 वर्षीय एक रेडियोलॉजिस्ट और उसके दो बच्चों की झुलसने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को कहा कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पत्नी भी डॉक्टर है और इस घटना वह और उसकी मां बच गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू किया।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने डॉ. रविशंकर रेड्डी का जला हुआ शव इमारत की दूसरी मंजिल से बरामद किया।

अधिकारियों के मुताबिक, डॉ. रेड्डी की 11 वर्षीय बेटी और सात साल के बेटे ने भूतल से धुआं उठता देख घबराकर खुद को बाथरूम में बंद कर लिया, जिससे उनका दम घुट गया।

उन्होंने कहा कि डॉ. रेड्डी का परिवार तीन मंजिला इमारत के भूतल पर एक क्लीनिक चलाता था।

भाषा यश पारुल

पारुल