शांति भंग करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री

शांति भंग करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री

शांति भंग करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री
Modified Date: November 18, 2025 / 07:08 pm IST
Published Date: November 18, 2025 7:08 pm IST

अगरतला, 18 नवंबर (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में शांति भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी।

पश्चिमी त्रिपुरा के तकरजाला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल सितंबर में दो प्रतिबंधित समूहों, एनएलएफटी और एटीटीएफ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद राज्य में स्थायी शांति बहाल हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने 800 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के 12 स्थानों पर ब्रू शरणार्थियों को बसाकर 23 साल से चल रहे ब्रू शरणार्थी संकट का भी समाधान किया है। अब हम स्थायी आजीविका के लिए उनके कौशल को विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं।’’

 ⁠

यह बताते हुए कि सरकार स्वदेशी लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रही है, मुख्यमंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य के बजट का 39 प्रतिशत ‘त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद’ (टीटीएएडीसी) को आवंटित किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य का कुल बजट 32,000 करोड़ रुपये का है। इसमें से लगभग 40 प्रतिशत मूल निवासियों के कल्याण के लिए आदिवासी परिषद को आवंटित किया गया है। इसके अलावा, आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं (ईएपी) के तहत राज्य ने कर्ज लिया है।’’

साहा ने यह भी कहा कि भाजपा राज्य के विकास में पूर्व राजपरिवार के योगदान के लिए उनका सम्मान करती रही है और इसके गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए कार्यशील है।

भाषा संतोष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में