अगले साल से देश के विभिन्न शहरों में एपीजे बंगाली साहित्य उत्सव आयोजित होगा

अगले साल से देश के विभिन्न शहरों में एपीजे बंगाली साहित्य उत्सव आयोजित होगा

  •  
  • Publish Date - November 27, 2022 / 06:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

कोलकाता, 27 नवंबर (भाषा) अगले साल से एपीजे बंगाली साहित्य उत्सव देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा। जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को यहां एपीजे बांग्ला साहित्य उत्सव (एबीएसयू) के आठवें संस्करण के समापन के दौरान यह घोषणा की गयी।

एबीएसयू के निदेशक और ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वागत सेनगुप्ता ने यहां बयान में कहा, ‘‘हमें महानगरों और कुछ दूसरे दर्जे के शहरों के बंगाली एसोसिएशन से इस उत्सव को विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने का अनुरोध मिला है। इस मांग के अनुरोध पर एबीएसयू अगले साल से देश के विभिन्न शहरों की यात्रा करेगा।’’

सेनगुप्ता ने कहा कि लेकिन एबीएसयू अपना शीतकालीन संस्करण कोलकाता में ही करता रहेगा।

यहां पार्क स्ट्रीट में सौ साल पुराने ऑक्सफोर्ड पुस्तक भंडार में 25 नवंबर को यह तीन दिवसीय उत्सव शुरू हुआ था।

बयान के अनुसार इस साल इस उत्सव में बंगाली में काव्य, चित्रण, पुस्तक प्रकाशन, संपादन, पत्रकारिता एवं सिनेमा जैसे विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किये गये।

भाषा राजकुमार संतोष

संतोष