दिल्ली में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित |

दिल्ली में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित

दिल्ली में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : November 12, 2021/3:05 pm IST

दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने और क्रायोजेनिक टैंकर खरीदने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस साल कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से स्थिति और भयावह हो गई थी।

यहां जारी सार्वजनिक नोटिस में दिल्ली सरकार ने तरल चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र,नॉन कैप्टिव क्रायोजेनिक प्रेशर स्विंग ऐडसॉर्प्शन (पीएसए) / एयर सेप्रेशन यूनिट (एएसयू), अस्पतालों और नर्सिंग के लिए पीएसए, अस्पतालों,और नर्सिंग होम में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन भंडारण की सुविधा और क्रायोजेनिक टैंकर के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers