जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मृत पाए गए सैनिक को सेना कमांडर, अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी |

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मृत पाए गए सैनिक को सेना कमांडर, अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मृत पाए गए सैनिक को सेना कमांडर, अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : September 23, 2021/10:57 pm IST

श्रीनगर, 23 सितंबर (भाषा) सेना की 15वें कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय एवं अन्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को जवान शाकिर मंजूर वागे को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनका सड़ा-गला शव जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पाया गया था। अपरहण के करीब एक वर्ष बाद उनका शव पाया गया।

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय और अन्य अधिकारियों ने 162 इन्फैंट्री बटालियन (टेरिटोरियल आर्मी) के राइफलमैन शाकिर मंजूर वागे को चिनार कोर युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि दी।’’

उन्होंने कहा कि वागे दो अगस्त 2020 को शोपियां के बालापुर में ड्यूटी पर तैनात थे, तभी वह लापता हो गए।

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों ने उनका पता लगाने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया था। व्यापक तलाशी के बाद उनका जला वाहन कुलगाम के रामभामा में पाया गया। बहरहाल, सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों के बावजूद राफइलमैन शाकिर मंजूर वागे का पता नहीं चल पाया।’’

राइफलमैन शाकिर मंजूर (26) जून 2016 में सेना में शामिल हुए थे। वह शोपियां जिले के ऋषिपुरा गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनके माता-पिता हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि उनके शव के अवशेष को उनके गृह स्थान पर ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ होगा। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सेना उनके परिवार के साथ है। उन्होंने कहा, ‘‘इस जघन्य अपराध के षड्यंत्रकारियों को न्याय के शिकंजे में लाने के लिए हरसंभव उपाय किए जाएंगे।’’

भाषा नीरज प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)