दुश्मन की हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह तैयार है सेना: लेफ्टिनेंट जनरल दास |

दुश्मन की हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह तैयार है सेना: लेफ्टिनेंट जनरल दास

दुश्मन की हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह तैयार है सेना: लेफ्टिनेंट जनरल दास

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : September 18, 2021/4:15 pm IST

जम्मू, 18 सितंबर (भाषा) चेन्नई स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास ने शनिवार को कहा कि सेना देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से मिलने वाली हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जम्मू कश्मीर लाइन इन्फैन्ट्री (जेएकेएलआई) रेजीमेंट से जुड़े लेफ्टिनेंट जनरल दास ने कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति बेहतर हो रही है और सेना तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।

दास यहां दनसाई में 40 सप्ताह के सफल प्रशिक्षण के बाद 126वें बैच के 460 नये भर्ती जवानों की पहली सत्यापन परेड से इतर मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना चुनौतियों से वाकिफ है और देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

अफगानिस्तान के ताजा घटनाक्रम के बाद जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिये जाने की जरूरत के सवाल पर अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारा प्रशिक्षण बहुत समकालीन है क्योंकि इसमें सभी प्रतिकूल परिस्थितियों और अनदेखी स्थितियों से निपटने के बारे में सिखाया जाता है।’’

भाषा

वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers