सेना के उत्तरी कमान ने उधमपुर में 195वां ‘गनर्स डे’ मनाया |

सेना के उत्तरी कमान ने उधमपुर में 195वां ‘गनर्स डे’ मनाया

सेना के उत्तरी कमान ने उधमपुर में 195वां ‘गनर्स डे’ मनाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : September 28, 2021/7:04 pm IST

जम्मू, 28 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना के उत्तरी कमान मुख्यालय में मंगलवार को रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी ने 195वां ‘गनर्स डे’ मनाया। अधिकारियों ने बताया कि रेजिमेंट के स्थापना दिवस पर ‘गनर्स डे’ मनाया गया।

उत्तरी कमान के जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने बताया कि रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी की स्थापना आज ही के दिन 1827 में हुई थी। उन्होंने कहा कि 5 बंबई माउंटेन बैटरी की स्थापना भी आज ही के दिन हुई थी।

रेजिमेंट इस दिवस को ‘गनर्स डे’ के तौर पर मनाता है।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उत्तरी कमान मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एस. हरिमोहन ने उधमपुर सैन्य स्टेशन के ‘‘ध्रुव युद्ध स्मारक’’ में देश के लिए कुर्बान होने वाले रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

स्वतंत्रता के बाद भारत ने जितने भी युद्ध लड़े हैं, रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी ने उनमें हिस्सा लिया है।

भाषा नीरज नीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)