बंगाल में करीब 14 लाख एसआईआर गणना प्रपत्र अब तक नहीं जमा हुए

बंगाल में करीब 14 लाख एसआईआर गणना प्रपत्र अब तक नहीं जमा हुए

बंगाल में करीब 14 लाख एसआईआर गणना प्रपत्र अब तक नहीं जमा हुए
Modified Date: November 26, 2025 / 01:04 am IST
Published Date: November 26, 2025 1:04 am IST

कोलकाता, 25 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत अब तक करीब 14 लाख गणना प्रपत्र वापस जमा नहीं हुए हैं। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि ये गणना प्रपत्र जमा नहीं हो सके, क्योंकि मतदाता या तो अनुपस्थित हैं, नाम का दोहराव है, या मृत हैं या स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए हैं।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक सोमवार को जमा नहीं किये गए गणना प्रपत्रों की संख्या 10.33 लाख थी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार दोपहर तक यह अप्राप्त गणना प्रपत्रों की संख्या 13.92 लाख थी… हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे आंकड़े अद्यतन होते जाएंगे, यह आंकड़ा बढ़ता रहेगा।’’

एसआईआर प्रक्रिया के तहत राज्य भर के घरों से आंकड़े एकत्र करने की जिम्मेदारी बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) को सौंपी गई है जो आंशिक रूप से भरे गणना प्रपत्रों को वितरित करने और आवश्यक विवरण एकत्र करने का कार्य कर रहे हैं।

राज्य में एसआईआर के लिए 80,600 से अधिक बीएलओ, लगभग 8,000 पर्यवेक्षक, 3,000 सहायक मतदाता पंजीयक अधिकारी और 294 मतदाता पंजीयक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

राज्य में चल रही एसआईआर के बीच अब तक तीन बीएलओ की मौत की खबर आई है।

भाषा धीरज रवि कांत


लेखक के बारे में