फरीदाबाद में आचार संहिता लागू होने के बाद से करीब आठ हजार लीटर अवैध शराब जब्त

फरीदाबाद में आचार संहिता लागू होने के बाद से करीब आठ हजार लीटर अवैध शराब जब्त

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 06:21 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 06:21 PM IST

फरीदाबाद (हरियाणा), 25 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता दौरान 8,447 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जब्त की गई शराब की कुल कीमत करीब 27 लाख रुपये है।

फरीदाबाद के उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकरी विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही अवैध शराब आपूर्ति रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर नाका लगाकर जांच की जा रही है अवैध शराब के मामले में अबतक 233 प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक जिला में शराब सहित 73 लाख रुपये की परिसंपत्ति जब्त की गई है जिसमें 21 लाख रुपये की नकदी भी शामिल है।

भाषा सं. धीरज

धीरज