अरुणाचल: एफटीआईआई के विद्यार्थियों ने ‘खराब’ शैक्षणिक ढांचे के कारण दूसरे सेमेस्टर का बहिष्कार किया

अरुणाचल: एफटीआईआई के विद्यार्थियों ने 'खराब' शैक्षणिक ढांचे के कारण दूसरे सेमेस्टर का बहिष्कार किया

अरुणाचल: एफटीआईआई के विद्यार्थियों ने ‘खराब’ शैक्षणिक ढांचे के कारण दूसरे सेमेस्टर का बहिष्कार किया
Modified Date: December 9, 2025 / 04:20 pm IST
Published Date: December 9, 2025 4:20 pm IST

ईटानगर, नौ दिसंबर (भाषा) भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) में अभिनय और वृत्तचित्र सिनेमा के विद्यार्थियों ने दूसरे सेमेस्टर का बहिष्कार कर दिया है।

विद्यार्थियों का आरोप है कि संस्थान आवश्यक शैक्षणिक बुनियादी ढांचे के बिना एक ‘‘अधूरे, गैर-क्रियाशील परिसर’’ से काम करना जारी रखे हुए है।

विद्यार्थियों ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वे पहले ही एक पूरा सेमेस्टर खो चुके हैं, क्योंकि उनके अनुसार ‘‘शैक्षणिक वातावरण ध्वस्त हो चुका है’’ और स्टूडियो का संचालन बंद है, कैमरा उपकरण सीमित हैं, साउंड स्टूडियो नहीं है, चिकित्सा सहायता कमजोर है और बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच का अभाव है।

 ⁠

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जिस संस्थान को अत्याधुनिक राष्ट्रीय परिसर बनाने का वादा किया गया था, वह अब भी निर्माणाधीन है।’’

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर से कई पत्रों के माध्यम से सत्यजीत राय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एसआरएफटीआई) कोलकाता और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को बार-बार सचेत किया है, लेकिन कोई सुधारात्मक उपाय नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार के अनसुलझे मुद्दों के कारण संस्थान में इस वर्ष मार्च और मई में दो बार शैक्षणिक गतिविधियां रोकी गई थीं।

बयान में आरोप लगाया गया, ‘‘अगस्त में कक्षाएं पुनः शुरू होने के बाद, मंत्रालय द्वारा हस्तक्षेप करने में विफल रहने के कारण सभी बुनियादी ढांचे का काम पूरी तरह से रुक गया।’’

विद्यार्थियों ने कहा कि हाल में प्राप्त आरटीआई के जवाबों और एसआरएफटीआई तथा मंत्रालय के बीच आधिकारिक पत्राचार से पता चलता है कि परिसर का काम अभी पूरा नहीं हुआ है और 2025 में नये छात्रों को प्रवेश देने के लिए अनुपयुक्त है, जिसके कारण प्रवेश प्रक्रिया रोकनी पड़ेगी।

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में