अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के आवास का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ रखा गया

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के आवास का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ रखा गया

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के आवास का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ रखा गया
Modified Date: December 6, 2025 / 12:51 pm IST
Published Date: December 6, 2025 12:51 pm IST

ईटानगर, छह दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के टी परनाइक ने केंद्र सरकार का एक निर्देश लागू करते हुए अपने आधिकारिक आवास का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ कर दिया। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।

राज्यपाल सचिवालय द्वारा चार दिसंबर को जारी अधिसूचना में बताया गया कि राजभवन का नाम अब ‘लोक भवन, अरुणाचल प्रदेश’ होगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय से प्राप्त सूचना और राज्यपाल के निर्देश के बाद नाम बदल दिया गया।

 ⁠

राज्यपाल के आयुक्त पवन कुमार सैन ने बताया कि राज्यपाल के कार्यालय से संबंधित सभी आधिकारिक संचार, अभिलेख, डिजिटल मंच, स्टेशनरी और अन्य संदर्भों में अनिवार्य रूप से नया नाम इस्तेमाल किया जाएगा।

आयुक्त ने अधिसूचना में राज्य सरकार के अधीन सभी विभागों, कार्यालयों और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे इस बदलाव को नोट करें और अपने आधिकारिक दस्तावेजों, वेबसाइटों व पत्राचार में आवश्यक संशोधन सुनिश्चित करें।

भाषा जितेंद्र सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में