अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के दैनिक मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा

अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के दैनिक मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा

  •  
  • Publish Date - December 4, 2021 / 04:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

Arunachal Pradesh Covid cases : ईटानगर, चार दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है जबकि चार और मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,286 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अब तक 54,973 लोग संक्रमण मुक्त हो गए। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 280 बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में 33 मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वस्थ होने की दर 99.43 फीसदी है जबकि संक्रमण दर 0.06 फीसदी है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग ने बताया कि 14,19,684 लोगों को अब तक टीके की खुराक दी गई है।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद