अरुणाचल प्रदेश में नए कोविड रोगियों की तुलना में अधिक रही ठीक हो चुके लोगों की संख्या

अरुणाचल प्रदेश में नए कोविड रोगियों की तुलना में अधिक रही ठीक हो चुके लोगों की संख्या

  •  
  • Publish Date - November 12, 2021 / 12:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

ईटानगर, 12 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले जबकि नौ लोग संक्रमण से उबरे और इस तरह ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए संक्रमितों से अधिक रही। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 55,208 हो गई है। इनमें से 54,884 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने कहा कि संक्रमण से उबरने की दर फिलहाल 99.41 फीसदी है।

अधिकारी ने कहा कि बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या अब भी 280 है।

अरुणाचल प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 44 है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 13,49,864 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा