जेल में बंद आसाराम की बिगड़ी तबीयत, कोरोना संक्रमित होने के बाद सांस लेने में हो रही दिक्कत.. ICU में भर्ती
जेल में बंद आसाराम की बिगड़ी तबीयत, कोरोना संक्रमित होने के बाद सांस लेने में हो रही दिक्कत.. ICU में भर्ती
जोधपुर। राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम बापू को कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद बुधवार रात को अस्पताल शिफ्ट किया गया। यहां महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कर लिया गया।
आसाराम का तीन दिन पहले कोरोना टेस्ट हुआ था और बुधवार शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इसके बाद 80 साल के आसाराम ने बेचैनी की शिकायत की थी। यही नहीं, कोरोना वायरस के चलते ऑक्सीजन लेवल बहुत कम होने पर उनको अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। जबकि आसाराम की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर उनके कई समर्थक अस्पताल पहुंच गए। यही नहीं, हालत बिगड़ते देख अब आसाराम को जोधपुर एम्स भेजने की तैयारी की जा रही है।
पढ़ें- कोरोना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज लेंगे वर्चुअल ब…
बहरहाल, पिछले दिनों जोधपुर की सेंट्रल जेल में करीब एक दर्जन कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। इसके बाद सभी कोरोना पॉजिटिव कैदियों को जेल की डिस्पेंसरी में ही आइसोलेट किया गया था। इसी बीच अब अन्य कैदियों में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण देखने को मिले थे, तब आसाराम का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
पढ़ें- बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा के बेटे दीपक कर्मा क…
इसके बाद बुधवार शाम कोरोना रिपार्ट पॉजिटिव आने के बाद आसाराम की तबीयत खराब हो गयी।हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आसाराम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसी साल फरवरी में उनको तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद महात्मा गांधी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था।
पढ़ें- बंगाल हिंसा के विरोध में BJP आज करेगी प्रदर्शन, नेत…
बता दें कि आसाराम नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। यही नहीं, रेप के मामले में दोषी करार दिए गए आसाराम पर नरबलि और हत्या जैसे कई गंभीर आरोप हैं। एक समय था जब आसाराम के दरबार में देश की जानी मानी हस्तियां दस्तक देती थीं, लेकिन 2013 में रेप के मामले में फंसने के बाद उनके बुरे दिन शुरू हो गए थे और तब से आसाराम जेल में बंद हैं।

Facebook



