असम: एनसी हिल्स चुनाव में सुबह 10 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान

असम: एनसी हिल्स चुनाव में सुबह 10 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान

असम: एनसी हिल्स चुनाव में सुबह 10 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान
Modified Date: January 8, 2024 / 12:57 pm IST
Published Date: January 8, 2024 12:57 pm IST

गुवाहाटी, आठ जनवरी (भाषा) असम में उत्तरी कछार हिल्स स्वायत्त परिषद (एनसीएचएसी) के चुनाव के दौरान सोमवार को सुबह 10 बजे तक लगभग 11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

असम राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि मतदान में 57,602 पुरुषों और 58,013 महिलाओं सहित 1,15,615 मतदाताओं में से 10.52 प्रतिशत ने वोट डाले।

 ⁠

मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ जो शाम 4 बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 12 जनवरी को होगी।

असम के दिमा हसाओ जिले में फैले एनसीएचएसी के कुल 28 निर्वाचन क्षेत्रों में से छह उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत हासिल की है।

अधिकारियों ने बताया कि कि 231 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से 15 को ‘अति संवेदनशील’, 36 को ‘संवेदनशील’ और 21 को ‘तुलनात्मक रूप से सुरक्षित’ के रूप में चिह्नित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, 16 मतदान केंद्रों को विशेष रूप से महिलाओं के लिए वर्गीकृत किया गया है।

भाजपा परिषद में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

भाषा नरेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में