असम : कांग्रेस का आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट हैक, पुलिस में शिकायत दी गई

असम : कांग्रेस का आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट हैक, पुलिस में शिकायत दी गई

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 08:43 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 08:43 PM IST

गुवाहाटी, आठ मई (भाषा) कांग्रेस की असम इकाई का आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट बुधवार को कथित तौर पर हैक कर लिया गया और इसका नाम बदलकर ‘टेस्ला इवेंट’ कर दिया गया।

साथ ही हैंडल की प्रोफाइल तस्वीर को हटाकर अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला का ‘लोगो’ लगा दिया गया।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और दोषी की गिरफ्तारी की मांग की।

एपीसीसी ने अपराह्न में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम आपको सूचित करते हैं कि हमारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल (असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी) हैक हो गया था, लेकिन अब इसे बहाल कर लिया गया है और पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान में इसकी समीक्षा की जा रही है।’’

पार्टी ने दावा किया, ‘‘सरकार द्वारा चुप कराने का यह प्रयास हमें रोक नहीं पाएगा। हम अपने सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध हैं और सच बोलने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। आपके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद।’’

गुवाहाटी के भांगागढ़ पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में एपीसीसी के सोशल मीडिया और आईटी के अध्यक्ष रतुल कलिता ने कहा कि अकाउंट बुधवार सुबह करीब चार बजे हैक किया गया था।

भाषा

शफीक माधव

माधव