असम: तीन करोड़ रुपये की नशीली दवा जब्त, चार गिरफ्तार

असम: तीन करोड़ रुपये की नशीली दवा जब्त, चार गिरफ्तार

असम: तीन करोड़ रुपये की नशीली दवा जब्त, चार गिरफ्तार
Modified Date: January 27, 2026 / 05:32 pm IST
Published Date: January 27, 2026 5:32 pm IST

गुवाहाटी, 27 जनवरी (भाषा) असम के कछार जिले में पुलिस ने करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाएं जब्त की हैं और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘याबा तस्करों को लगा था कि कछार उनके लिए एक सुरक्षित ठिकाना है, लेकिन असम पुलिस ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि उनके लिए खेल खत्म हो गया है। 20,000 याबा टैबलेट(नशीली दवा) जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’

उन्होंने लिखा, ‘ इससे मादक पदार्थ माफिया को करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।’

‘क्रेजी ड्रग’ के नाम से मशहूर याबा टैबलेट में मेथामफेटामाइन और कैफीन का मिश्रण होता है। भारत में यह नशीली दवा पूरी तरह प्रतिबंधित है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा प्रचेता दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में