असम: जंगली हाथी ने बुजुर्ग महिला को कुचला, मौत
असम: जंगली हाथी ने बुजुर्ग महिला को कुचला, मौत
दिफू (असम), 27 जनवरी (भाषा) असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में मंगलवार को एक जंगली हाथी ने 70 वर्षीय महिला को कुचलकर मार डाला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि महिलाओं के एक समूह में शामिल कासांग क्रोपी नाम की महिला एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रही थी, तभी जिरिकिडेंग थाना क्षेत्र के हिजुंगलांगसांग गांव में उनका सामना जंगली हाथियों के झुंड से हुआ।
उन्होंने बताया कि एक हाथी ने क्रोपी को कुचलकर मार डाला जबकि अन्य महिलाएं वहां से बच निकलने में सफल रहीं।
अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
भाषा यासिर
पवनेश


Facebook


