असम: पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत के कई दिन बाद सोनारपुर में बेदखली अभियान फिर शुरू

असम: पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत के कई दिन बाद सोनारपुर में बेदखली अभियान फिर शुरू

असम: पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत के कई दिन बाद सोनारपुर में बेदखली अभियान फिर शुरू
Modified Date: September 25, 2024 / 07:10 pm IST
Published Date: September 25, 2024 7:10 pm IST

गुवाहाटी, 24 सितंबर (भाषा) असम के कामरूप जिले में बेदखली अभियान फिर से शुरू हो गया और 347 एकड़ से ज्यादा जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अगले दो से तीन दिन तक जारी रहेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

करीब दो सप्ताह पहले यह अभियान हिंसक हो गया था, जिसमें पुलिस की गोलीबारी से दो लोगों की मौत हो गयी थी और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

गोलीबारी के बाद 11 दिन के अंतराल पर अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार को फिर से शुरू हुआ और अब तक गुवाहाटी से सटे सोनापुर क्षेत्र के कचुताली में आदिवासी बहुल इलाके में करीब 340 मकानों को तोड़ा जा चुका है।

 ⁠

सोनापुर के क्षेत्राधिकारी नितुल खतनियार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमारा बुधवार का अतिक्रमण हटाओ अभियान शांतिपूर्ण रहा और 160 मकानों को तोड़ दिया गया। कल (मंगलवार) हमने 180 से ज्यादा भवनों को ध्वस्त किया था।”

उन्होंने दावा किया कि नोटिस मिलने के बाद 95 प्रतिशत परिवार पहले ही अपने घर छोड़ चुके हैं और केवल उनके खाली घरों को ही तोड़ा गया है।

खतनियार ने कहा, “पहले चरण में 12 सितंबर तक हमने 248 बीघा जमीन खाली कराई। कल (बृहस्पतिवार) से शुरू होने वाले दूसरे चरण में हम करीब 800 बीघा जमीन खाली कराएंगे। हमें लगता है कि यह अभियान अगले दो से तीन दिन तक जारी रहेगा।”

उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत में शुरू हुए अभियान में सरकारी जमीन पर कथित रूप से अतिक्रमण करने के कारण करीब 650 परिवार प्रभावित हुए हैं।

प्रभावित परिवारों ने दावा किया कि कटाव के कारण जमीन नष्ट हो जाने के बाद वे कुछ दशक पहले मोरीगांव, दारंग, बारपेटा और अन्य जिलों से सोनापुर चले आये थे।

प्रभावित परिवारों में मुख्य रूप से बांग्ला भाषी मुसलमान परिवार शामिल हैं।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव


लेखक के बारे में