असम: होजाई के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त बाइक चालक पर हमले को लेकर निलंबित |

असम: होजाई के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त बाइक चालक पर हमले को लेकर निलंबित

असम: होजाई के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त बाइक चालक पर हमले को लेकर निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : September 29, 2022/2:55 pm IST

मोरीगांव/गुवाहाटी, 29 सितंबर (भाषा) असम के होजाई जिले के उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त को कथित तौर पर एक व्यक्ति पर हमले करने को लेकर निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि होजाई के उपायुक्त अनुपम चौधरी और अतिरिक्त उपायुक्त रक्तिम बरुआ को मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के आदेश पर निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमले का वीडियो देखा था।

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री द्वारा व्यक्तिगत रूप से सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उन्हें (अफसरों को) बुधवार रात निलंबन के बारे में सूचित किया गया।”

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि चौधरी बुधवार की रात करीब आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-26 पर लुमडिंग से लंका जा रहे थे, तभी उनके काफिले का सामना गलत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार से हुआ।

इसके बाद बरुआ ने डंडे से बाइक चालक की पिटाई की। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के एक अन्य बुजुर्ग गवाह पर भी अतिरिक्त उपायुक्त, वाहन चालक और एक अन्य व्यक्ति द्वारा हमला किया गया।

यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अब तक कोई आदेश नहीं मिला है।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers