असम : न्यायाधीश ने अस्पताल पर लगाया हत्या की कोशिश का आरोप, मामला दर्ज |

असम : न्यायाधीश ने अस्पताल पर लगाया हत्या की कोशिश का आरोप, मामला दर्ज

असम : न्यायाधीश ने अस्पताल पर लगाया हत्या की कोशिश का आरोप, मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : September 25, 2021/1:12 am IST

डिब्रूगढ़, 24 सितंबर (भाषा) असम के डिब्रूगढ़ जिले की एक अदालत के न्यायाधीश ने पुलिस में एक निजी अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मानव अंगों की तस्करी में शामिल होने के कारण निजी अस्पताल ने इलाज के दौरान उनकी हत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डिब्रूगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिपुल चेतिया ने कहा कि शिकायत के आधार पर आदित्य डायग्नोस्टिक्स एंड हॉस्पिटल्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि यह एक जटिल मामला है और इसकी विस्तृत जांच के लिए विशेषज्ञों की मदद की आवश्यकता है।”

अस्पताल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे औद्योगिक न्यायाधिकरण, डिब्रूगढ़ के पीठासीन अधिकारी और श्रम न्यायालय, डिब्रूगढ़ के प्रभारी न्यायाधीश नोजेन सेनाबया देवरी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करेंगे।

भाषा

रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers