असम-मेघालय सीमा पर हिंसा मामला : शिलांग में प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह, संगमा के पुतले फूंके

असम-मेघालय सीमा पर हिंसा मामला : शिलांग में प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह, संगमा के पुतले फूंके

  •  
  • Publish Date - November 26, 2022 / 08:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

शिलांग, 26 नवंबर (भाषा) मेघालय-असम सीमा पर एक विवादित क्षेत्र में हिंसा में छह लोगों की मौत के विरोध में मेघालय में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा समेत अन्य के पुतले फूंके।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारी पोलो हिल्स पहुंचे और यहां मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुतले जलाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा धरना-प्रदर्शन नहीं करने देने पर ‘हाइनीवट्रेप यूथ काउंसिल’ व अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य मुख्यमंत्री आवास के सामने पुलिसकर्मियों से भिड़ गए।

अधिकारी ने कहा कि हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को निकट के स्थान पर विरोध-प्रदर्शन करने की अनुमति दी।

मंगलवार तड़के अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों से लदे एक ट्रक को असम के वन कर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद असम-मेघालय सीमा पर मुकरोह गांव में हिंसा हुई थी, जिसमें एक वन रक्षक समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।

भाषा

शफीक माधव

माधव