असम पुलिस ने निलंबित डीआईजी के खिलाफ अंतिम आरोप-पत्र दाखिल किया |

असम पुलिस ने निलंबित डीआईजी के खिलाफ अंतिम आरोप-पत्र दाखिल किया

असम पुलिस ने निलंबित डीआईजी के खिलाफ अंतिम आरोप-पत्र दाखिल किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : January 24, 2022/5:45 pm IST

गुवाहाटी, 24 जनवरी (भाषा) असम पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रौनक अली हजारिका के खिलाफ सोमवार को अंतिम पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। हजारिका इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।

मुख्यमंत्री के विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 109 दिनों के भीतर जांच पूरी की और हजारिका समेत तीन लोगों के खिलाफ 156 पन्नों का अंतिम आरोपपत्र पेश किया। एसआईटी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि जांच पूरी होने के बाद यह पाया गया कि हजारिका ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से “182.19 प्रतिशत” ज्यादा मूल्य की चल-अचल संपत्ति अर्जित की थी।

इसमें कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से अभियोजन के लिये मंजूरी प्राप्त कर ली गई है।

हजारिका को पिछले साल पांच अक्टूबर को आय के ज्ञात स्रोत से ज्यादा की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

आईपीएस अधिकारी को गृह विभाग से आवश्यक मंजूरी लिए बिना 2011 से कई मौकों पर कथित तौर पर विदेश जाने के आरोप में जुलाई में निलंबित किया गया था।

सेवा से निलंबन के समय हजारिका डीआईजी, सीमा के पद पर कार्यरत थे।

भाषा

प्रशांत अनूप

अनूप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers