तेजपुर (असम), दो दिसंबर (भाषा) असम के सोनितपुर जिले में 11 वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने की कोशिश के आरोप में शुक्रवार को दो किशोरों को पकड़ा गया है। एक आरोपी नाबालिग है।
पुलिस ने बताया कि 12वीं कक्षा के दो छात्रों ने मंगलवार शाम को ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा को रोका।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “ उन्होंने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। बाद में बच्ची ने घटना के बारे में अपनी एक सहली को बताया, जिसने उसके परिवार के सदस्यों को जानकारी दी।”
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को तेजपुर के एक निजी छात्रावास से और दूसरे को उसके आवास से पकड़ा है।
पुलिस ने कहा कि नाबालिग को किशोर केंद्र भेज दिया गया है और एक अन्य आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा नोमान माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Old Pension Scheme : यह खबर सुन खुशी से झूम…
1 hour ago