असम की महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं : मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा
असम की महिलाएं सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं : मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा
(तस्वीरों के साथ)
हैलाकांडी (असम), छह दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को राज्य की महिलाओं से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
वह बराक घाटी में हैलाकांडी और धोलाई विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान (एमएमयूए) की लाभार्थी महिलाओं को शुरुआती मदद का चेक वितरित करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस पहल के तहत हैलाकांडी से कुल 17,774 लाभार्थियों और धोलाई से 20,045 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये के चेक दिए गए।
मुख्यमंत्री ने हैलाकांडी में चेक वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना राज्य में महिलाओं के सतत आर्थिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में 50 निर्वाचन क्षेत्रों में चेक वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे राज्य की 12 लाख महिलाओं को लाभ हुआ।
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे भारत में तीन करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने की परिकल्पना की है।
असम का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 40 लाख महिलाएं चार लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी हैं और सरकार का लक्ष्य इस पहल के माध्यम से उनमें से प्रत्येक को ‘लखपति बाइदेउ’ (असमी में बड़ी दीदी को ‘बाइदेउ’ कहते हैं) के रूप में बदलना है।
लाभार्थियों से इस निधि का सर्वोत्तम उपयोग करने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने रेखांकित किया कि 10 हजार रुपये का चेक तो केवल शुरुआत है।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि महिलाएं इस धनराशि को अपने स्व-सहायता समूहों में जमा करती हैं, तो एक लाख रुपये का पूंजी कोष तैयार किया जा सकता है, जिसका उपयोग समूह-आधारित उद्यमों, व्यक्तिगत पहल या मौजूदा पारिवारिक व्यवसायों के विस्तार के लिए किया जा सकता है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘छह महीनों में धन उपयोग का आकलन करने के बाद, लाभार्थियों को अगले चरण में 25,000 रुपये और 50,000 रुपये की सहायता के लिए पात्र माना जाएगा।’’
भाषा
राखी धीरज
धीरज

Facebook



