सेना ने एलओसी पार पाकिस्तान के कई ठिकानों पर किया हमला, आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड ध्वस्त

सेना ने एलओसी पार पाकिस्तान के कई ठिकानों पर किया हमला, आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड ध्वस्त

  •  
  • Publish Date - October 29, 2018 / 12:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

श्रीनगर। भारतीय सेना ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल(एलओसी) के पार पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) में स्थित पाकिस्तानी ठिकानों पर जोरदार हमला किया है ये हमला पुंछ जिले के मेंढ़र सेक्टर में हुआ है। इस हमले में पाकिस्तान के आतंकी लॉन्चिंग पैड और कई ठिकाने ध्वस्त हो ग हैं

बताया जा रहा है कि भारत ने पीओके स्थित आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को भी निशाना बनाया है. ये लॉन्चिंग पैड हजीरा और रावलकोट सेक्टर में मौजूद हैं. भारत के हमले में आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड तबाह हो गए हैंसूत्रों के मुताबिक पिछले सप्ताह पुंछ में भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर पाकिस्तानी हमले के जवाब में उसे सबक सिखाने के लिए ये हमले किए गए।

यह भी पढ़ें : अमृतसर रेल हादसा,हाईकोर्ट ने कहा-लोग खुद ट्रैक पर खड़े थे तो चीफ गेस्ट और सरकार कैसे जिम्मेदार 

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इन आतंकियों ने बारामूला रोड पर पुलिस के उपर गोलियां बरसाई थी। इसके बाद पुलिस ने इन तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है

वेब डेस्क, IBC24