Attempts to convert Hindu women to Christians, burnt images of gods

हिंदू महिला को ईसाई बनाने का प्रयास, देवी-देवताओं के चित्र को जलाया, मिशनरी स्‍कूल की दो शिक्षिकाएं हिरासत में

हिंदू महिला को ईसाई बनाने का प्रयास, देवी-देवताओं के चित्र को जलाया : Attempts to convert Hindu women to Christians, burnt images of gods

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : September 23, 2022/2:01 pm IST

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र में एक हिंदू महिला को कथित तौर पर ईसाई बनाने की कोशिश करने के आरोप में शुक्रवार को एक मिशनरी स्‍कूल की दो शिक्षिकाओं को हिरासत में ले लिया गया।

Read more : Home Minister’s visit to Bihar : भारत माता की जय के साथ केंद्रीय गृहमंत्री ने किया भाषण शुरू, यहां सुने पूरा भाषण 

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नखासा थाना क्षेत्र के सिरसा नाल गांव में पिछली 21 सितंबर को मिशनरी से संचालित सीडीएम जूनियर हाईस्कूल की शिक्षिकाओं-सिस्‍टर रोज मेरी और सिस्‍टर डीसा ने एक हिंदू परिवार के धर्मांतरण की कोशिश की। इस दौरान हिंदू देवी-देवताओं के चित्र को जलाया गया। उन्‍होंने बताया कि धर्मांतरण की कोशिश का आरोप लगाने वाली सुनीता नामक महिला का पति ईसाई है।

Read more : प्रदेश के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, साढ़े 18 हजार पदों पर निकली भर्तियां, जानें कब होगा कैलेंडर जारी 

मिश्रा के मुताबिक, इस मामले में सुनीता की तहरीर पर मिशनरी स्कूल की सिस्टर रोज मेरी और सिस्‍टर डीसा के खिलाफ बृहस्‍पतिवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अवैध धर्मांतरण रोधी कानून की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया।