Attention travelers please! Railways canceled these 26 trains for 3 months, you are not going to travel in them, see full list

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने इन 26 ट्रेनों को 3 महीने के लिए किया रद्द, कहीं आप तो नहीं करने वाले है इनमें सफर, देखें पूरी सूची

Attention travelers please! Railways canceled these 26 trains for 3 months, you are not going to travel in them, see full list

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : October 12, 2021/1:52 pm IST

नई दिल्लीः झमाझम बारिश के बाद अब देश से मानसून विदा ले रहा है। इसके बाद से ठंड की शुरुआत होने जा रही है। इस मौसम में कोहरे की वजह से हादसे हो जाते है। यही वजह है कि रेलवे कई ट्रेनों के रद्द करने का फैसला किया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटा दी है।

READ MORE : इंसान कई हजार साल से कर रहे हैं तंबाकू का सेवन, रिसर्च में दावा, यहां मिले सबूत

पूर्व मध्य रेल की तरफ से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं सरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से दिनांक 1 दिसंबर, 2021 से 1 मार्च 2022 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द, कुछ का आंशिक समापन/प्रारंभ तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है।’

READ MORE : भाजपा मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, खून से लथपथ पहुंचे थाना, गरमाया माहौल 

रद्द की गई ट्रेनों में कोलकाता से झांसी, दिल्ली से अलीपुरद्वार, चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ और लखनऊ से पाटलीपुत्र के बीच चलने कुछ प्रमुख गाड़ियां हैं। वहीं ग्वालियर से बरौनी, आनंद विहार से कामाख्या और आनंद विहार से भागलपुर के बीच चलने वाली गाड़ियों की फ्रीक्वेंसी घटा दी गई है।

 

 

Reduction Of Frequency Of Trains