बेंगलुरु में नया महावाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने का इच्छुक है ऑस्ट्रेलिया |

बेंगलुरु में नया महावाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने का इच्छुक है ऑस्ट्रेलिया

बेंगलुरु में नया महावाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने का इच्छुक है ऑस्ट्रेलिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : November 17, 2021/5:31 pm IST

बेंगलुरु, 17 नवंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को कहा कि उनका देश बेंगलुरु में एक नया महावाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने का इच्छुक है जिससे भारत में ऑस्ट्रेलिया के राजनयिक पदों की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत के नवाचार सृजनकर्ताओं, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वालों और उद्यमियों के अलावा सरकारों के साथ हर स्तर पर अपने संबंध प्रगाढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को जो चीज बांधती है वह वास्तव में मजबूत और स्थायी है।

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों और व्यापार विभाग के अनुसार, यहां एक वाणिज्यिक कार्यालय स्थापित कर ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में साझेदारी को मजबूत करना चाहता है। विभाग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत में ‘महत्वपूर्ण तथा उभरती हुई प्रौद्योगिकी नीति के लिए उत्कृष्टता का केंद्र’ भी स्थापित करेगा।

मॉरिसन ने कहा, “आपको बताते हुए मुख्य खुशी हो रही है कि ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु में एक नया महा वाणिज्यिक दूतावास स्थापित करने की इच्छा रखता है। बेंगलूरु दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होता तकनीकी केंद्र है और हम इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। भारत की यूनिकॉर्न कंपनियों का एक तिहाई यहां है।”

बेंगलूरु टेक सम्मेलन (बीटीएस) 2021 में अपने वीडियो संदेश में मॉरिसन ने कहा कि बेंगलूरु में ऑस्ट्रेलिया का नया महावाणिज्यिक दूतावास खुलने से भारत के ऑस्ट्रेलिया के राजनयिक पदों की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी। बीटीएस के इस 24वें संस्करण का उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किया।

इस अवसर में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सी एन अश्वथ नारायण, उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी, बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

मॉरिसन ने यह भी कहा कि उनका देश ऑस्ट्रेलिया में पहले ‘सिडनी डायलॉग’ की शुरुआत भी करने वाला है। उन्होंने कहा कि वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

भाषा यश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers