आस्ट्रेलिया विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए शुल्क की कमी पर विचार करे : तन्खा |

आस्ट्रेलिया विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए शुल्क की कमी पर विचार करे : तन्खा

आस्ट्रेलिया विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए शुल्क की कमी पर विचार करे : तन्खा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : October 14, 2021/9:58 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने भारत में आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओफैरेल से बृहस्पतिवार को कहा कि आस्ट्रेलिया में शुल्क में कमी पर विचार किया जाए ताकि विदेशी छात्र वहां दाखिला ले सकें।

मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य तन्खा ने पत्र लिखकर उनसे यह आग्रह भी किया कि चार नवंबर को दिवाली है और इस दिन भारतीय मूल के लोगों के लिए आस्ट्रेलिया में वैकल्पिक अवकाश घोषित करने पर विचार किया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा करने से लाखों लोगों को खुशी होगी और भारत-आस्ट्रेलिया मित्रता प्रगाढ़ होगी।’’

बाद में ओफैरेल ने तन्खा के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।

कांग्रेस सांसद ने यह आग्रह भी किया कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फिर से सीधी हवाई सेवा शुरू की जाए और इसके लिए उच्चायुक्त दखल दें।

भाषा हक

हक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)