Baba Vishwanath Mandir: 4 गुना बढ़ी बाबा विश्वनाथ धाम की आय, भक्तों की संख्या ने भी तोड़े रिकॉर्ड
Baba Vishwanath Mandir: 4 गुना बढ़ी बाबा विश्वनाथ धाम की आय, भक्तों की संख्या ने भी तोड़े रिकॉर्ड
Baba Vishwanath Mandir
Baba Vishwanath Mandir: देशभर में प्रसिध्द उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल, मंदिर का विस्तार कर इसे सुगम और अत्याधुनिक बनाए जाने के बाद अब दुनिया भर से यहां आने वाले शिव भक्तों की संख्या भी दिनों दिन बढ़ने लगी है, जिस वजह से यहां मंदिर की आय में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। डबल इंजन सरकार में सुविधाओं के विस्तार होने के बाद विश्वनाथ धाम में दान और दर्शनार्थियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें बीते सात सालों में मंदिर की आय 4 गुना बढ़ी है।
दरअसल, साल 2017-18 से 2023-24 में बाबा की आय में चार गुना की वृद्धि हुई है। बीच में कोरोना काल में भक्तों की संख्या में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन इसके बाद फिर से इसमें बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि बाबा के आय में चढ़ावा, दान, टिकट और परिसर में नवनिर्मित भवनों के आय आदि के रूप में पिछले 7 साल में 4 गुना की वृद्धि हुई है। 13 दिसम्बर 2021 को हुए विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद मई 2024 तक बाबा के भक्तों की संख्या 16.22 करोड़ तक पहुंच गई।
Baba Vishwanath Mandir: बता दें कि काशी सनातन धर्म को मानने वालों की तीर्थस्थली है। डबल इंजन सरकार में अब काशी में विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलने लगी हैं। इस प्राचीन शहर में दुनिया के हर कोने से पहुंचना आसान हो गया है, जिससे यहां भक्तों का आना भी बढ़ गया है, जो बढ़ चढ़ कर दान पूर्ण करते हैं।
2018-2019 26,65,41,673 .32
2019-20 26,43,77,438 .00
2020-21 10,82,97,852 .09
2021-22 20,72,58,754.03
2022-23 58,51,43 ,676 .33
2023-24 86,79,43,102. 00

Facebook



