65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पोस्टल बैलेट सुविधा देने पर रोक, चुनाव आयोग का फैसला

65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पोस्टल बैलेट सुविधा देने पर रोक, चुनाव आयोग का फैसला

  •  
  • Publish Date - July 17, 2020 / 03:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नई दिल्ली। 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पोस्टल बैलेट सुविधा देने के अपने आदेश को फिलहाल चुनाव आयोग ने रोक दिया है। उसका कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से इसकी सिफारिश की गई थी। लेकिन आयोग अभी जमीनी हालात को समझने की कोशिश कर रहा है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 197 कोरोना पॉजिटिव मिले, रायपुर में सामने आए 57 मरीज

आपको बता दें कि पहले चुनाव आयोग ने कहा था कि कोरोना वायरस को देखते हुए 65 साल से अधिक के लोगों को वोट डालने के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा दी जाए। ताकि वे किसी के संपर्क में आए बिना आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार …

चुनाव आयोग की सिफारिश पर लॉ एंड जस्टिस मंत्रालय ने 19 जून को नियमों में संशोधन की नोटिफिकेशन भी जारी कर दी। लेकिन अब चुनाव आयोग का कहना है कि कोरोना वायरस से उपजे माहौल में वे तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

पढ़ें- गौ सेवा आयोग में हुए भ्रष्टाचार की होगी जांच, अध्यक…

हालांकि, पोस्टल बैलेट की सुविधा पहले की तरह 80 साल से ऊपर के लोगों को मिलेगी। साथ ही कोरोना पॉजिटिव या फिर होम आइसोलेशन में रहने वाले पोस्टल बैलेट से वोट डाल सकेंगे।