IND vs BAN 1st Test Highlights: 149 रनों पर ढेर पर हुई बांग्लादेश की टीम.. बुमराह के आक्रमण ने किया मेहमान टीम को पस्त, भारत ने ली 247 रनों की बढ़त..
भारत की तरफ से बुमराह ने 4 विकेट चटकाए जबकि जडेजा, आकाशदीप और सिराज के खाते में दो-दो विकेट आए।
Bangladesh team all out on a score of 149 runs | IND vs BAN 1st Test Highlights and Full Scorecard
Bangladesh team all out on a score of 149 runs: चेन्नई। भारत के पहले पारी में बनाये गए 376 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम आधे रन भी नहीं बना सकी और पूरी टीम 149 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट गई है। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज अपनी टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को नहीं संभल पाया और सभी एक के बाद एक वापस लौटते गए।
IND vs BAN 1st Test Highlights and Full Scorecard
भारत की तरफ से बुमराह ने 4 विकेट चटकाए जबकि जडेजा, आकाशदीप और सिराज के खाते में दो-दो विकेट आए। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शाकिब अल हसन रहे जिन्होनें 32 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। लेकिन वह अपने टीम को संकट से उबार नहीं पाए और जडेजा के शिकार बने। भारत ने पहली पारी में 247 रनों की बढ़त लेते हुए दूसरे पारी की शुरुआत कर ली हैं। खबर लिखें जाने तक यशस्वी और रोहित शर्मा क्रीज पर थे।
A solid bowling performance from India in Chennai 💥#WTC25 | #INDvBAN ➡️ https://t.co/AeLNmP42IS pic.twitter.com/zTAQVOEezd
— ICC (@ICC) September 20, 2024

Facebook



