MLA Jaikrishna Patel Arrested: 20 लाख रुपये रिश्वत लेते विधायक गिरफ्तार.. माइंस मालिक से बोला, पैसे दो, विधानसभा में पूछे सवाल वापस ले लूंगा..
शिकायतकर्ता रविंद्र सिंह पूर्वी राजस्थान से हैं, उनके पास खदानें हैं। विधायक ने विधानसभा में इन खदानों से जुड़े कुछ सवाल सूचीबद्ध किए थे।
BAP MLA Jaikrishna Patel Arrested || Image- Total News File
- एसीबी ने विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
- विधायक ने खदान मालिक से सवाल वापसी के बदले 2.5 करोड़ की डील की।
- गिरफ्तारी से प्रदेश की राजनीति में हड़कंप, ऑडियो-वीडियो सबूत एसीबी के पास मौजूद।
BAP MLA Jaikrishna Patel Arrested: जयपुर: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो ने राजस्थान में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने यहां भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। यह विधायक एक खदान मालिक से अवैध तौर पर 20 लाख रुपये की वसूली कर रहा था। एसीबी के अफसरों ने पुलिस की मौजूदगी में विधायक को हिरासत में लिया है। विधायक की गिरफ्तारी से प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है।
क्या है मामला?
BAP MLA Jaikrishna Patel Arrested: इस बारें में एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरदा ने बताया, “विधायक जयकृष्ण पटेल को आज एसीबी की टीम ने 20 लाख रुपए लेते हुए ट्रैप किया है। शिकायतकर्ता रविंद्र सिंह पूर्वी राजस्थान से हैं, उनके पास खदानें हैं। विधायक ने विधानसभा में इन खदानों से जुड़े कुछ सवाल सूचीबद्ध किए थे। विधायक ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर आप मुझे पैसे देंगे तो मैं ये सवाल वापस ले लूंगा। इससे जुड़े वीडियो और ऑडियो हमारे पास है। ये पूरा सौदा करीब 2.5 करोड़ रुपए का था और तय हुआ था कि किश्तों में रकम दी जाएगी। कहा गया था कि, विधानसभा में सूचीबद्ध सवाल वापस ले लिए जाएंगे।”
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Bharat Adivasi Party (BAP) MLA Jaikrishn Patel has been arrested by the Anti-Corruption Bureau (ACB) for allegedly accepting Rs 20 Lakh bribe from a mine owner.
ACB DG, Ravi Prakash Meharda, says, “MLA Jaikrishn Patel was trapped by the ACB team today… pic.twitter.com/VpZx4PeDq5
— ANI (@ANI) May 4, 2025

Facebook



