बटाला : स्कूल बस में आग लगने से दो विद्यार्थी घायल

बटाला : स्कूल बस में आग लगने से दो विद्यार्थी घायल

  •  
  • Publish Date - May 4, 2022 / 09:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

चंडीगढ़, चार मई (भाषा) पंजाब के बटाला में बुधवार को एक बस में आग लगने से दो विद्यार्थी घायल हो गए। बस में आग खेत में जल रहे भूंसे से लगी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना किला लाल सिंह गांव के पास हुई और बस क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने बताया कि चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस सड़क के किनारे पलट गई थी।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से बस से विद्यार्थियों को बचाया।

पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई जब बस विद्यार्थियों को स्कूल से उनके घर छोड़ रही थी।

बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजपाल सिंह संधू ने बताया, ‘‘ दो छात्र जो क्रमश: दूसरी और सातवी कक्षा में पढ़ते हैं इस घटना में घायल हो गए हैं।’’

उन्होंने बताया कि हादसे के समय बस में नौ विद्यार्थी सवार थे।

इस बीच, पंजाब के शिक्षामंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर ने गुरदासपुर के उपायुक्त से रिपोर्ट तलब की है।

भाषा धीरज माधव

माधव