अमेरिकी सेना में दाढ़ी पर प्रतिबंध: सुखबीर बादल ने जयशंकर से हस्तक्षेप का आग्रह किया
अमेरिकी सेना में दाढ़ी पर प्रतिबंध: सुखबीर बादल ने जयशंकर से हस्तक्षेप का आग्रह किया
चंडीगढ़, पांच अक्टूबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील की कि वह अमेरिकी सेना में दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध का मुद्दा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के समक्ष उठाएं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सिख बिना किसी भेदभाव के अपनी आस्था का पालन कर सकें।
बादल अमेरिकी सेना में ‘मिलिट्री ग्रूमिंग पॉलिसी’ पर रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें सैनिकों के दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध लगाया गया है और केवल विशिष्ट विशेष बलों को ही इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।
जयशंकर को लिखे पत्र में बादल ने कहा कि हेगसेथ के बयान से दुनिया भर के सिख बहुत दुखी और चिंतित हैं तथा इस मुद्दे के शीघ्र समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने विदेश मंत्री से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को उचित स्तर पर उठाएं, ताकि यह भेदभावपूर्ण फैसला लागू न हो और सिखों को पहले की तरह अपनी आस्था का पालन करने की अनुमति मिल सके।
बादल ने कहा कि यह निर्णय धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता के सिद्धांत के खिलाफ है, जो अमेरिकी लोकतंत्र की आधारशिला है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन ने अमेरिकी सशस्त्र बलों में शामिल सिखों के धार्मिक पहचान के प्रतीकों-जैसे पगड़ी और दाढ़ी को बरकरार रखने के अधिकार को स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है।
भाषा पारुल नरेश
नरेश

Facebook



