बंगाल के डीजीपी कलकत्ता उच्च न्यायालय में पेश हुए, चिटफंड मामलों पर प्रगति रिपोर्ट सौंपी |

बंगाल के डीजीपी कलकत्ता उच्च न्यायालय में पेश हुए, चिटफंड मामलों पर प्रगति रिपोर्ट सौंपी

बंगाल के डीजीपी कलकत्ता उच्च न्यायालय में पेश हुए, चिटफंड मामलों पर प्रगति रिपोर्ट सौंपी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : September 21, 2021/6:38 pm IST

कोलकाता, 21 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज मालवीय दो चिटफंड से जुड़े मामलों में जांच की प्रगति रिपोर्ट सौंपने के लिए मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में पेश हुए।

कार्यवाक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल की अध्यक्षता वाली एक खंड पीठ ने जांच की स्थिति से अवगत कराने के लिए डीजीपी को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने का दो सितंबर को निर्देश दिया था।

मालवीय ने अपनी रिपोर्ट सौंपने के दौरान अदालत से कहा कि पुलिस सभी जरूरी कदम उठा रही है।

अदालत ने सुझाव दिया कि पुलिस महानिदेशक उसकी कार्यवाही और आदेशों पर नजर रखने केलिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें।

पीठ ने रियल सनराइज केमटेक लिमिटेड और सनप्लांट एग्रो लिमिटेड से जुड़े मामलों पर दो सितंबर को सुनवाई के दौरान यह पाया था कि राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कोई वकील नहीं कर रहा है तथा इसे लेकर नाराजगी जताई थी।

सनप्लांट एग्रो मामले में निवेश करने वालों के वकील अरिंदम दास ने बताया कि याचिकाकर्ताओं ने इन दोनों चिटफंड कंपनियों में निवेश की गई अपनी रकम वापस दिलाने का अदालत से अनुरोध किया है और उनके मामले 2015-16 से लंबित हैं।

भाषा सुभाष अनूप

अनूप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers