बंगाल : सचिवालय पहुंचे प्रदर्शनकारी चिकित्सक, बैठक के सीधे प्रसारण को लेकर गतिरोध |

बंगाल : सचिवालय पहुंचे प्रदर्शनकारी चिकित्सक, बैठक के सीधे प्रसारण को लेकर गतिरोध

बंगाल : सचिवालय पहुंचे प्रदर्शनकारी चिकित्सक, बैठक के सीधे प्रसारण को लेकर गतिरोध

:   Modified Date:  September 12, 2024 / 06:37 PM IST, Published Date : September 12, 2024/6:37 pm IST

कोलकाता, 12 सितंबर (भाषा) कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में जारी गतिरोध को हल करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में बातचीत में शामिल होने के लिए आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों का एक समूह राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ पहुंच गया।

पुलिस सुरक्षा में प्रतिनिधिमंडल शाम करीब पांच बजकर 25 मिनट पर सचिवालय पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल, बैठक शुरू होने के निर्धारित समय से करीब 25 मिनट देर से पहुंचा।

राज्य सरकार द्वारा अनिवार्य 15 लोगों के बजाय 30 चिकित्सक नबान्न पहुंचे हैं।

प्रतिनिधिमंडल को सचिवालय में बैठक स्थल ‘नाबन्न सभागार’ के बाहर शाम पांच बजकर 45 मिनट तक इंतजार करते हुए देखा जा सकता था।

प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्य प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी करते हुए दिखाई दिये।

प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य भवन के बाहर धरना शुरू करने से पहले कहा था कि वे बैठक का सीधा प्रसारण करने की मांग से पीछे हटने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं।

राज्य के मुख्य सचिव बैठक के लिए अपने नये निमंत्रण में पहले ही इस मांग को अस्वीकार कर चुके हैं।

बैठक स्थल पर चिकित्सक और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने अलग-अलग बैठक की ताकि यह तय किया जा सके कि बैठक की प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया जाए या नहीं।

अंतिम खबर प्राप्त होने तक इस मामले पर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई थी।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)