बंगाल ट्रेन हादसे की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी : रेलवे बोर्ड |

बंगाल ट्रेन हादसे की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी : रेलवे बोर्ड

बंगाल ट्रेन हादसे की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी : रेलवे बोर्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : January 15, 2022/6:16 am IST

Bengal train accident updates  : जलपाईगुड़ी/कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के त्रिपाठी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में उस स्थल का निरीक्षण किया जहां बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी। उन्होंने कहा कि हादसे की सभी पहलुओं से गहन जांच की जाएगी।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अंतर्गत आने वाले अलीपुरद्वार के दोमोहनी में बृहस्पतिवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे जिससे नौ यात्रियों की मौत हो गई थी और 36 अन्य घायल हो गए थे।

त्रिपाठी ने संवाददाताओं कहा, ‘‘पटरी को सुचारू बनाने के लिए काम चल रहा है और जल्द ही कार्य पूरा हो जाएगा। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी।’’

पटरी के प्रभावित होने के कारण शुक्रवार को कई इंटरसिटी एवं डीईएमयू ट्रेन रद्द कर दी गई थीं और करीब दस अन्य रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा था कि शुरुआती जांच से पता चला है कि दुर्घटना की वजह इंजन से संबंधित ‘‘कुछ त्रुटि’’ हो सकती है।

भाषा रंजन रंजन नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers