बंगाल विस अध्यक्ष व भाजपा के बीच श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धाजांलि के मुद्दे पर तकरार |

बंगाल विस अध्यक्ष व भाजपा के बीच श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धाजांलि के मुद्दे पर तकरार

बंगाल विस अध्यक्ष व भाजपा के बीच श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धाजांलि के मुद्दे पर तकरार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : July 7, 2022/1:18 am IST

कोलकाता, छह जुलाई (भाषा) भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी और भाजपा के बीच बुधवार को विवाद हो गया।

बनर्जी ने विधानसभा भवन में मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के दौरान विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा विधायकों के मौजूद नहीं होने पर निराशा व्यक्त की और कहा कि यह ‘अप्रत्याशित’ था।

दूसरी ओर, भाजपा ने कहा कि उसके सदस्यों को यह सीखने की जरूरत नहीं है कि बंगाल के महान सपूत को श्रद्धांजलि कैसे देनी है और दावा किया कि अध्यक्ष ने खुद कई मौकों पर परंपराओं को तोड़ा, लेकिन कोई उदाहरण नहीं दिया।

वहीं कोलकाता में एक अन्य कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगालियों को ‘बंगाली हिंदुओं के लिए मातृभूमि’ प्राप्त करने के वास्ते मुखर्जी द्वारा दिए गए बलिदान को भूलने के लिए मजबूर किया गया है।

भाषा नोमान वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)