बेंगलुरु: एक करोड़ रुपये की एमडीएमए जब्त, लाइबेरियाई नागरिक गिरफ्तार
बेंगलुरु: एक करोड़ रुपये की एमडीएमए जब्त, लाइबेरियाई नागरिक गिरफ्तार
बेंगलुरु, 11 नवंबर (भाषा) प्रतिबंधित मादक पदार्थ एमडीएमए बेचने के आरोप में एक लाइबेरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 1.07 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी सात नवंबर को अवलाहल्ली पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘विश्वसनीय सूचना मिली थी कि कम्मासंद्रा सर्किल के पास रहने वाला एक विदेशी नागरिक अपने साथियों को एमडीएमए क्रिस्टल बेच रहा है, जिसके आधार पर पुलिस की एक टीम ने तलाशी ली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।’’
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि वह अज्ञात व्यक्तियों से कम कीमत पर एमडीएमए क्रिस्टल खरीदता था और लाभ के लिए उन्हें ऊंचे दामों पर बेचता था।
पुलिस ने बताया कि विभिन्न रंगों के कुल 537 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल जब्त किए गए, जिनकी कीमत 1.07 करोड़ रुपये आंकी गई। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
भाषा शुभम सुरेश
सुरेश

Facebook



