भलस्वा-जहांगीरपुरी ईडब्ल्यूएस फ्लैट का मॉडल बस्ती के रूप में होगा पुनर्विकास
भलस्वा-जहांगीरपुरी ईडब्ल्यूएस फ्लैट का मॉडल बस्ती के रूप में होगा पुनर्विकास
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भलस्वा-जहांगीरपुरी में जर्जर ईडब्ल्यूएस फ्लैट का मंगलवार को निरीक्षण किया और इस परिसर को वर्षों तक बिना देखभाल के छोड़ने के लिए पिछली सरकार को जिम्मेदार ठहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
गुप्ता ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के फ्लैट के निरीक्षण के दौरान पिछली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि शहर के गरीबों के लिए ‘वादे तो किए गए, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं किया गया।’
उन्होंने कहा, ‘भलस्वा फ्लैट, जहां हम आज खड़े हैं, 2016 में बनकर तैयार हुए थे। 2016 से 2025 तक ये फ्लैट जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गए, फिर भी पिछली सरकार ने एक भी फ्लैट किसी गरीब परिवार को आवंटित नहीं किया। यह लोगों के साथ विश्वासघात है। यहां लगभग 7,400 फ्लैट बनाए गए, लेकिन वे खंडहर में तब्दील होकर वीरान पड़े हैं। फिटिंग और अन्य सामग्री भी गायब हो गई है।’
गुप्ता ने कहा कि सरकार ने अब फ्लैट को पूरी तरह से पुनर्निर्मित करने और उन्हें आवश्यक सुविधाओं के साथ ‘मॉडल बस्ती’ के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की है।
उन्होंने कहा, ‘हम इन फ्लैट को नया डिजाइन देंगे ताकि हर जरूरी सुविधा उपलब्ध हो। इनमें दुकानें, सभी वाहनों के लिए उचित पार्किंग स्थल, रिक्शा सुरक्षा प्रावधान और चार्जिंग स्टेशन होंगे।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम इस सरकार के कार्यकाल में दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए ऐसा ही मॉडल बनाने की योजना बना रहे हैं।’
गुप्ता ने कहा कि प्रस्तावित पुनर्विकास में प्राथमिक विद्यालय, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बच्चों के खेल के मैदान और अन्य सामुदायिक सुविधाएं भी शामिल होंगी।
भाषा आशीष अमित
अमित

Facebook



