दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका.. स्पीकर ने की राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी

Delhi speaker announces retirement : दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने राजनीति से संन्यास लेने का फैसला लिया है।

दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका.. स्पीकर ने की राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी

Delhi speaker announces retirement | Photo Credit : Aaj Tak

Modified Date: December 5, 2024 / 11:35 am IST
Published Date: December 5, 2024 11:35 am IST

नई दिल्ली। Delhi speaker announces retirement : दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में दिल्ली की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने राजनीति से संन्यास लेने का फैसला लिया है। स्पीकर ने लेटर लिखकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को इसकी सूचना दी है। उन्होंने कहा कि वह अब अपनी उम्र के कारण चुनावी राजनीति से दूर रहना चाहते हैं। हालांकि वह पार्टी के कार्यों में आगे भी सहभागिता जारी रखना चाहते हैं।

read more : Guruwar Ke Upay in Hindi : गुरुवार के दिन करना चाहिए ये खास उपाय.. सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति, मिलेगा मनचाहा फल 

स्पीकर राम निवास गोयल ने केजरीवाल को लेटर लिखकर कहा कि ‘मैं विनम्रतापूर्वक आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले 10 सालों से शहादरा विधानसभा के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मैंने कुशलतापूर्वक अपना दायित्व निभाया है। आपने मुझे हमेश बहुत सम्मान दिया है जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। पार्टी और सभी विधायकों ने भी मुझे बहुत सम्मान दिया है, इसके लिए मैं सबका आभार प्रकट करता हूं’

 

पत्र में उन्होंने आगे लिखा, ‘अपनी उम्र के कारणों से स्वयं को चुनावी राजनीति से अलग करना चाहता हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं आम आदमी पार्टी में रहकर तन-मन-धन से सेवा करता रहूंगा। आपके द्वारा जो भी दायित्व मुझे सौंपा जाएगा उसको निभाने का प्रयास करूंगा।’

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years