बिहार के चुनावी नतीजों का पश्चिम बंगाल पर कोई असर नहीं पड़ेगा : तृणमूल कांग्रेस का दावा
बिहार के चुनावी नतीजों का पश्चिम बंगाल पर कोई असर नहीं पड़ेगा : तृणमूल कांग्रेस का दावा
कोलकाता, 14 नवंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के चुनाव नतीजों का पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
बिहार में अब तक के प्राप्त रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग भारी जीत के साथ सत्ता बरकरार रखने की ओर बढ़ रहा है।
तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि अगले साल चुनाव के बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी 250 से ज़्यादा सीटों के साथ चौथी बार सत्ता में आएगी।
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर दिखा दिया है कि भाजपा के खिलाफ कांग्रेस नाकाम रही है।
राज्यसभा के पूर्व सदस्य घोष ने कहा, ‘‘यह बिहार का समीकरण है। इसका बंगाल से कोई संबंध नहीं है। इसका बंगाल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बंगाल में विकास, एकता, सद्भाव, अधिकार और स्वाभिमान ही कारक हैं। 250 से ज़्यादा सीटों के साथ ममता बनर्जी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगी।’’
तृणमूल नेता ने कहा कि इस बात को लेकर उत्सुकता रहेगी कि बिहार में भाजपा-जद(यू) संबंध किस दिशा में जाते हैं।
घोष ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और उससे जुड़े मामलों को लेकर साजिशें रची जाएंगी।
उन्होंने दावा किया, ‘‘एजेंसियों और केंद्रीय शक्ति का दुरुपयोग होगा। इसके खिलाफ तृणमूल का आंदोलन जारी रहेगा। जनता तक गहरी पहुंच बनाकर तृणमूल भाजपा की सभी साजिशों को नाकाम कर देगी।’’
भाषा
गोला वैभव
वैभव

Facebook



