बिहार चुनाव: मोदी ने लोगों से दूसरे चरण में नया मतदान रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया

बिहार चुनाव: मोदी ने लोगों से दूसरे चरण में नया मतदान रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया

बिहार चुनाव: मोदी ने लोगों से दूसरे चरण में नया मतदान रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया
Modified Date: November 11, 2025 / 09:58 am IST
Published Date: November 11, 2025 9:58 am IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के मतदाताओं से राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करने और नया मतदान रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया।

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 122 सीट पर मतदान शुरू हो गया।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बिहार विधानसभा चुनाव में आज दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।’’

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीट पर हुए मतदान में 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था जो अब तक का सर्वाधिक मतदान है। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के कई मंत्रियों समेत 1,302 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में