रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने टॉपर्स को बुलाकर लिया टेस्ट | Bihar Topper's Reality Check:

रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने टॉपर्स को बुलाकर लिया टेस्ट

रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने टॉपर्स को बुलाकर लिया टेस्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : June 4, 2018/10:05 am IST

पटना।  एक कहावत है कि दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कप पीता है। यानी एक बार चोट खाने वाला व्यक्ति ज्यादा संभलकर चलने लगता है, ऐसा ही कुछ आजकल बिहार बोर्ड कर रहा है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2018 की मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों का वेरिफिकेशन कर रहा है। रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड होनहारों का टेस्ट ले रहा है, और जांच कर रहा है कि जिन छात्रों ने टॉप किया है, कहीं वो फर्जी तो नहीं। 

यह भी पढ़ें : फिल्म काला पर लगा बैन, प्रकाश राज ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि बिहार बोर्ड की 6 जून को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। 2016 में हुए टॉपर्स घोटाले के बाद बिहार बोर्ड परिक्षाओं से लेकर परीक्षा कॉपियों की जांच तक काफी सख्त रहा है। 

जानकारी के अनुसार  साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन और हैंडराइटिंग भी मैच कराई गई है। साथ ही छात्रों से उनके विषयों से रिलेटेड सवाल भी किए गए हैं।

वेब डेस्कIBC24