जम्मू में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए विश्व पर्यटन दिवस पर बाइक रैली की शुरुआत |

जम्मू में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए विश्व पर्यटन दिवस पर बाइक रैली की शुरुआत

जम्मू में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए विश्व पर्यटन दिवस पर बाइक रैली की शुरुआत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : September 27, 2021/4:26 pm IST

जम्मू, 27 सितंबर (भाषा) जम्मू संभाग में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक रैली के तहत साठ मोटरसाइकिल चालकों ने यहां जम्मू तवी गोल्फ कोर्स (जेटीजीसी) से कठुआ जिले के बसोहली तक अपनी यात्रा की शुरुआत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जम्मू के पर्यटन निदेशालय द्वारा आयोजित बाइक रैली को संभागीय आयुक्त (जम्मू) राघव लंगर और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू) मुकेश सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई।

लंगर ने जेटीजीसी सिधरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मूल रूप से एक पर्यटन प्रचार कार्यक्रम है, जिसमें 60 बाइक सवार अपने अंतिम गंतव्य बसोहली पहुंचने से पहले सुरनसर और मानसर से होकर यात्रा करेंगे। पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की भी योजना बनाई गई है।’’

अधिकारियों ने कहा कि बाइक सवार बसोहली पहुंचने से पहले लगभग 150 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।

भाषा देवेंद्र नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers