राज्यसभा सचिवालय में दो साल के बाद बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था बहाल

राज्यसभा सचिवालय में दो साल के बाद बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था बहाल

  •  
  • Publish Date - May 23, 2022 / 01:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) राज्यसभा सचिवालय में कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था दो साल बाद सोमवार को बहाल हो गई। कोरोना महामारी के कारण इस व्यवस्था को निलंबित किया गया था।

बायोमीट्रिक उपस्थिति की यह व्यवस्था सबसे पहले अगस्त, 2018 में शुरू की गई थी। कोरोना महामारी के कारण इस व्यवस्था को छह मार्च, 2020 को निलंबित कर दिया गया था।

गत 20 मई को जारी परिपत्र के अनुसार, राज्यसभा सचिवालय में 1,300 से अधिक कर्मचारी हैं और सभी से कहा गया है कि वे एक जून से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आधार से जुड़े बायोमीट्रिक अटेंडेस सिस्टम का अनुसरण करेंगे।

इसमें यह भी कहा गया है कि 31 मई, 2022 तक बायोमीट्रिक सिस्टम प्रायोगिक आधार पर चलता रहेगा।

कर्मचारियों से कहा गया है कि वे कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन करें।

भाषा हक प्रशांत

प्रशांत