बीरभूम हत्याकांड : ममता ने मृतक के आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे

बीरभूम हत्याकांड : ममता ने मृतक के आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे

  •  
  • Publish Date - April 5, 2022 / 01:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

कोलकाता/रामपुरहाट (पश्चिम बंगाल), चार अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीरभूम जिले में पिछले महीने घरों में आग लगने के बाद मारे गए लोगों के परिवार के 10 सदस्यों को सोमवार को नियुक्ति पत्र सौंपे।

उन्होंने जिलाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मृतकों के परिजनों को खासकर रामपुरहाट क्षेत्र में स्थित संगठनों में काम करने में कोई समस्या नहीं हो। तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत नेता की हत्या के कुछ घंटे बाद 21 मार्च को जिले के बोगतुई गांव से आठ लोगों के झुलसे हुए शव बरामद हुए थे।

इस घटना ने पूरे देश में सनसनी फैला दी और कलकत्ता उच्च न्यायालय ने केंद्रीय अन्वेषण क्यूरो (सीबीआई) को जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया। जांच एजेंसी के कर्मियों ने डीएनए नमूने एकत्र किए और अपनी जांच के तहत पास के पेट्रोल पंपों का दौरा किया। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं।’’

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी