बीजद ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पूरी की

बीजद ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पूरी की

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 04:06 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 04:06 PM IST

भुवनेश्वर, दो मई (भाषा) सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की तथा एक सीट पर उम्मीदवार बदल दिया। पार्टी ने इसके साथ ही राज्य की सभी 147 विधानसभा सीट के लिए सूची को अंतिम रूप दे दिया है।

नए उम्मीदवारों में शामिल साबित्री प्रधान नयागढ़ जिले की खंडपाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, जबकि संध्यारानी दास जाजपुर जिले के कोरेई विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं।

संध्यारानी दास बीजद के संगठन सचिव एवं लोकसभा उम्मीदवार प्रणब प्रकाश दास की मां तथा जनता दल के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अशोक दास की पत्नी हैं।

भाजपा से इस्तीफा देने के बाद 31 मार्च को बीजद में शामिल हुए मौजूदा विधायक सुकांत नायक को नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

बीजद ने देवगढ़ विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार को बदल दिया है। अब इस सीट पर पूर्ववर्ती देवगढ़ रियासत के राजा एवं भाजपा के संबलपुर से सांसद नितेश गंगा देव की पत्नी बामंदा ‘रानी’ अरुंधति देवी की जगह रोमंचा रंजन बिस्वाल चुनाव लड़ेंगे।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश